संगठन उपाध्यक्ष ने ही कांग्रेस नेतृत्व पर उठा दिये सवाल, टिकट न मिलने से मथुरा दत्त जोशी नाराज
पहले आत्मदाह की चेतावनी… फिर पैसे लेकर टिकट बेचने के आरोप और अब शराब माफियाओं को टिकट देने का सबसे बड़ा और गंभीर आरोप… कांग्रेस में निकाय चुनाव टिकट बटवारे को लेकर महा बवाल…
कांग्रेस में निकाय चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर विरोध, बगावत किस स्तर पर पहुंच चुकी है, अगर इसका अंदाजा लगाना हो तो मथुरा दत्त जोशी का ये बयान सुनना चाहिए। जिसमें उन्होंने कहा है कि पिथौरागढ़ में कांग्रेस ने शराब और खनन माफियाओं को टिकट दिये हैं।
अब सोचिए जरा, मथुरा दत्त जोशी कांग्रेस के छोटे मोटे नेता नहीं हैं, बल्कि वो कांग्रेस संगठन के उस पद पर बैठे हैं जहां से राज्य में कांग्रेस की हर गतिविधि को संचालित और कंट्रोल किया जाता है। मथुरा दत्त जोशी कांग्रेस संगठन के उपाध्यक्ष हैं और पार्टी के प्रशासनिक कार्यों को देखते हैं।
वो ये आरोप लगा रहे हैं कि पार्टी में शराब माफियाओं, खनन माफियाओं को टिकट बांटे जा रहे हैं और उनके जैसे कर्मठ और निष्ठावान कार्यकर्ता को दरकिनार किया जा रहा है। मथुरा दत्त जोशी पिथौरागढ़ से मेयर का टिकट मांग रहे थे, टिकट नहीं मिला लिहाजा अब नाराज हैं और पार्टी के सभी पदों से त्यागपत्र देने का मन बना चुके हैं।