उत्तराखंड निवास में आम लोगों को भी दिया जाए ठहरने, सीएम का आदेश
दिल्ली के चाणक्यपुरी में करीब 121 करोड़ रुपए की लागत से बना उत्तराखंड निवास इन दिनों चर्चाओं में है। चर्चाओं की वजह उत्तराखंड शासन का वो आदेश है, जिसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि दिल्ली में उत्तराखंड निवास में कौन-कौन व्यक्ति रुक सकता है।
जिसमें सीएम, राज्यपाल से लेकर अधिकारी तक शामिल हैं मगर आम आदमी को रूकने की जगह नहीं दी गई है।
दिल्ली में बने उत्तराखंड निवास का बीती 6 नवंबर को ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोकार्पण किया था।
अब उत्तराखंड निवास में रुकने के लिए एक पात्रता संबंधित शासनादेश और रेट लिस्ट जारी हुई तो बवाल हो गया। लोगों ने सवाल उठाये कि आखिर ये कैसा उत्तराखंड निवास होगा जहां उत्तराखंडियों को घुसने भी नहीं दिया जाएगा?
हालांकि फजीहत होने के बाद सीएम धामी ने इस शासनादेश को बदलने के आदेश दे दिये हैं।