उत्तराखंड में बारिश का औरेंज अलर्ट, अगले 4 दिन बिगड़ा रहेगा मौसम
उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. आज शनिवार को पूरे प्रदेश में बारिश होगी. 11 जिलों में अनेक जगह हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. दो मैदानी जिलों में कुछ जगह बहुत हल्की से हल्की बारिश होगी. मौसम विभाग ने आज बारिश को लेकर औरेंज अलर्ट जारी किया है.
उत्तराखंड के सभी जिलों में आज बारिशरू मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल जिलों में आज अनेक जगह हल्की से मध्यम बारिश होगी. दो जिलों उधम सिंह नगर और हरिद्वार में कुछ जगह बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है. इसके साथ ही 7 मई तक पूरे राज्य में बारिश का अनुमान है.