रिस्पना और बिंदाल एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट का विरोध, कांग्रेस के इस बड़े नेता ने उठाये सवाल
देहरादून में रिस्पना और बिंदाल नदी के उपर प्रस्तावित एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट का कांग्रस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने विरोध किया है। धस्माना का आरोप है कि सरकार जीवित नदियों के उपर सड़क बनाकर उन्हें अंडर ग्राउंड करना चाहती है, इसका सीधा मतलब है कि सरकार या तो ये मानती है कि रिस्पना और बिंदाल नदियां मर चुकी हैं या सरकार इन नदियों को मारने चाहती है। साथ ही मलिन बस्तियों के लिये आये गये अध्यादेश पर भी धस्माना ने सवाल खड़े किये हैं, उनका कहना है कि मलिन बस्तियों को सरकार केवल अध्यादेश का झुनझुना थमा रही है, ऐसा नहीं चलेगा सरकार पहले मलिन बस्यिों को मालिकाना हक दे।