मंत्री प्रेमचंद का विरोध जारी,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान से सियासत गरमाई
उत्तराखंड में संसदीय मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के पहाडियो पर की गई टिप्पटी से माहौल गरमा गया है. लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. ऐसे में सड़क से लेकर सोशल मिडिया पर मंत्री प्रेचंद के इस्तिफे की मांग की जा रही है. लेकिन इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मंत्री जी के बचाव में कुछ ऐसा बोल दिया जिससे सियासत और गरमा गई.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की प्रेमचंद अग्रवाल ने यदि किसी की भावना को आहत किया है तो उसके लिए वह माफी मांग रहे हैं लेकिन जो व्यक्ति बेवजह भाजपा को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं. उनको कतई बर्दाश्त नहीं किया और उनके ऊपर संवैधानिक कार्यवाही की जाएगी.
उधर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने चुनौती देते हुए कहा है कि भाजपा में यदि साहस है तो वे मुझे गिरफ्तार करके दिखाएं