खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार का देहरादून के डीएम को खुला पत्र, लिखी ऐसी बातें कि मच गया हड़कंप
अकसर सुर्खियों में रहने वाले खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार फिर चर्चाओं में हैं। सूबे के मुख्यमंत्रियों से सीधे टकराने वाले विधायक उमेश कुमार इस बार एक अधिकारी से भिड़ गये हैं। जी हां
विधायक उमेश कुमार ने फेसबुक पर डीएम देहरादून सविन बंसल के नाम एक खुला पत्र पोस्ट किया है। जिसमें विधायक डीएम को कड़े शब्दों में कई बातें और चेतावनी लिखी है।
डीएम देहरादून के नाम लिखे खत में विधायक उमेश कुमार कहते हैं कि अगर मेरी संपत्तियों की सूची चाहिए तो मुझसे ले लो मेरे दोस्त, पहले भी कई मुख्यमंत्रियों ने लेने की कोशिश की थी।
उमेश कुमार आगे खिलते हैं सविन बंसल जो पत्रकार आपका सलाहकार बना है वो मेरी नौकरी कर चुका है कई साल। सुनो गौर से मेरी बात मेरा तो आपसे कुछ होने वाला नहीं और अगर मैं अपनी पर आ गया, तो आपको बचाने वाला नहीं मिलेगा कोई।
इस तरह की तमाम बातें लिखकर विधायक उमेश कुमार ने डीएम सविन बंसल पर न केवल गंभीर आरोप लगाये हैं, बल्कि वो उन्हें खुली चेतावनी भी दे रहे हैं।
इस पोस्ट के वायरल होने के बाद उत्तराखंड का सियासी और प्रशासनिक गलियारा गर्मा गया है। बताया जा रहा है कि डीएम देहरादून सविन बंसल इन दिनों जिले में अवैध जमीनों की पड़ताल करा रहे हैं, जिसके चलते मामले ने तूल पकड़ लिया है।