हेमकुंड साहिब व लक्ष्मण मंदिर के कपाट दो वर्ष बाद आज श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। सरकार ने एक दिन में पांच हजार तीर्थयात्रियों को ही हेमकुंड साहिब जाने की अनुमती दी है। आपको बता दें कि आज सुबह 9 बजे पंच प्यारों की अनुवाई में गुरुग्रंथ साहिब को दरबार साहिब में लाया गया। इसके बाद साढ़े दस बजे विधि विधान से हेमकुंड साहिब के कपाट खोले गए। वहीं इससे पहले सुबह 9 बजे लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के भी कपाट पूरे विधि-विधान के साथ खोले गए। इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने हेमकुंड साहिब के पवित्र सरोवर में डुबकी लगाई। वहीं हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट की ओर से बताया गया कि इस बार हर दिन 5 हजार श्रद्धालुओं को हेमकुंड साहिब का दर्शन करने की अनुमति दी जाएगी। वहीं यात्रा के लिए सभी यात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। यात्री ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। दो वर्ष बाद अपने भव्य स्वरूप में शुरू हो रही हेमकुंड साहिब की यात्रा को लेकर भ्यूंडार घाटी में उल्लास का माहौल है। घाटी के ग्रामीण गोविंदघाट से लेकर हेमकुंड साहिब के बेस कैंप घांघरिया तक होटल-ढाबा, घोड़ा-खच्चर व डंडी-कंडी समेत अन्य व्यावसायिक गतिविधि संचालित करते हैं।