Friday, September 13, 2024
अंतरराष्ट्रीय

गरीबों को लोन देने वाले के हाथ आई बांग्लादेश की कमान, नोबल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस आज से संभालेंगे काम काज

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना के इस्तीफ़े और देश छोड़ने के बाद अब बांग्लादेश की कमान नोबल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को सौंप दी गई है।
मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख सलाहकार नियुक्त कर दिया गया है। वो आज से अपना कामकाज संभालेंगे।
बांग्लादेश के आंदोलनकारी छात्रा 84 वर्षीय अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस को प्रमुख चाहते थे।
चलिये अब आपको बताते हैं कि मोहम्मद युनूस आखिर हैं कौन-
मोहम्मद यूनुस को 1970 के दशक में माइक्रोफ़ाइनेंस के अग्रणी के रूप में जाना जाता था। उनके प्रयासों से देश के सबसे ग़रीब लोगों को ग़रीबी से बाहर निकालने में मदद मिली। उन्होंने ऐसे लोगों को लोन देना शुरू किया जिन्हें बैंक तो छोड़िए कोई आदमी भी लोन नहीं देता। 1980 के दशक के शुरुआती सालों में प्रोफ़ेसर यूनुस इस प्रयास में सफल रहे और बाद में ग्रामीण बैंक की स्थापना हुई। इसके बाद यूनुस ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्हें उनके काम के लिए 2006 में नोबेल पुरस्कार मिला। यूनुस के इस मॉडल को कई विकासशील देशों ने अपनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *