आज 14 फरवरी को भलेही दुनियाभर में वैलेंटाइन डे मनाया जाता हो मगर भारत में आज के दिन को काले दिन के रूप में याद किया जाता है। क्योंकि आज ही के दिन 2019 में पुलवामा में भारत के 40 जाबांज जवानों ने अपनी शहादत दी थी। लिहाजा भारत में आज के दिन वैलेंटाइन डे के बजाए लोग इसे ब्लैक डे के रूप में याद करते हैं। हालांकि वैलेंटाइन डे को पाश्चात्य संस्कृति का घोतक मानते हुये कई हिन्दूवादी संगठन अरसे से इसका विरोध करते आये हैं। 14 फरवरी को काला दिन मनाने का एक तर्क ये भी दिया जाता है कि इसी दिन शहीदेआजम भगत सिंह को फांसी दी गई थी। वहीं कुछ लोगों को का कहना है कि इस दिन भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को फांसी नहीं बल्कि फांसी की सजा सुनाई गई थी। और यह दावा केवल सोशल मीडिया तक ही सीमित नहीं है, पिछले कुछ सालों में तमाम संगठनों और कुछ नेताओं ने भी इसका जिक्र किया है।
बहरहाल आज के दिन पूरा भारत चार साल पहले हुए आतंकी हमले की चौथी बरसी मना रहा है। और आज शहादत देने वाले 40 सीआरपीएफ जवानों को लेथपोरा के शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि दी जा रही है।
आपको बता दें कि 14 फरवरी 2019 के दिन जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों द्वारा सीपीआरफ के काफिले पर विस्फोटक से हमला किया गया था। आतंकियों ने विस्फोटक लदे वाहन को सीआरपीएफ के काफिले में चल रहे एक वाहन को टक्कर मार दी थी। इस हमले में भारत के 40 जवान शहीद हो गए थे, ये हमला करीब दोपहर 3ः00 बजे के लगभग हुआ था। और भारत ने इस अटैक का बदला 12 दिन में ही ले लिया था। इसलिए इस दिन को पुलवामा में शहीद हुए देश के वीर सपूतों को याद कर नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हैं।