महाशिवरात्रि आज, ओंकारेश्वर मंदिर को 9 कुंतल फूलों से सजाया गया
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर ओंकारेश्वर मंदिर को 9 कुंतल फूलों से सजाया गया है। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन और अभिषेक के लिये पहुंचे हैं। इसके साथ ही आज मंगलवार को पंचांग गणना के अनुसार भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि भी तय की गयी है जिसमे केदारनाथ के कपाट 6 मई 2022 को 6.15 प्रातः मंनगल बेला पर खुलेंगे। साथ ही बद्रीनाथ मंदिर 8 मई को खुलेगा।
पौराणिक परंपरा के अनुसार महाशिवरात्रि के पर्व पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि ओंकारेश्वर मंदिर में तय की जाती है। इस अवसर पर रावल केदारनाथ की मौजूदगी में आचार्यगणों के द्वारा पूजा अर्चना की जाती है साथ ही वेद मन्त्रोचारण भी किया जाता है। जिसके बाद आचार्यगणों स्थानीय हक-हकूकधारी की उपस्थिति में पंचांग गणना के द्वारा शुभ महूर्त निकालते हैं। वहीं आपको बता दें कि महाशिवरात्रि के पर्व से एक दिन पहले से ही मार्कण्डेय मंदिर मक्कूमठ, विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी, रुद्रनाथ मंदिर रुद्रप्रयाग, अगस्त्य मंदिर अगस्त्यमुनि आदि शिवालयों में भी महाशिवरात्रि की तैयारियां हो चुकी है।