Thursday, April 25, 2024
अंतरराष्ट्रीयखेल जगत

भारत में होगा ओलंपिक खेलों का आयोजन! मेजबानी का अधिकारी पाने की कोशिश तेज

सब कुछ ठीक रहा तो भारत बहुत जल्द ओलंपिक खेलों की मेजबानी करता नजर आयेगा। इसके लिये गुजरात में तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। हालांकि अभी ओलंपिक खेलों के आयोजन का अधिकारी हासिल करना है, मगर गुजरात में मेजबानी के अधिकार के लिये जरूरी दो मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण तेजी से चल रहा है। साथ ही गुजरात सरकार के अधिकारियों ने गुजरात में चतुष्कोणीय खेल आयोजन को लेकर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति से जुड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। भारत मानक के अनुरूप ओलंपिक के लिये जरूरी इन्फ्रास्ट्रेक्चर तैयार कर 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी का अधिकारी प्राप्त करेगा। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिये काम शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि भाजपा ने गुजरात में 2036 ओलंपिक खेलों का आयोजन का वादा भी किया है। गुजरात के अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी भाजपा ने इसे शामिल किया था, अब जबकि गुजरात में बीजेपी को बंपर जीत मिल चुकी है तो अमित शाह ने अपने वादे को निभाने की मुहीम तेज कर दी है। अगर भारत ओलंपिक खेलों की मेजबानी करता है तो इतिहास में पहली बार होगा जब भारत में ओलंपिक खेल होंगे। और अगर ऐसा होता है तो ये भारतीय खेल यहां के खिलाड़ियों के लिये गेम चेंजर हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *