देहरादून में एनएसयूआई के छात्रों की पुलिस से झड़प, हिरासत में लिये गये दर्जनों छात्र
एनएसयूआई ने देहरादून में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के आवास का घेराव किया। पुलिस ने एनएसयूआई के छात्रों को बैरिकेटिंग कर यमुना कालोनी गेट पर रोक लिया। इस दौरान एनएसयूआई के छात्रों और पुलिसकर्मियों के बीच जबर्दस्त धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस ने बलपूर्वक युवाओं को शिक्षा मंत्री के आवास जाने से रोक लिया।
एनएसयूआई के प्रदेश प्रभारी सौरभ यादव इस शक्ति प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे थे, उन्होंने कहा कि एनटीए को बैन किया जाना चाहिए, और देहरादून में एक सरकारी विश्वविद्यालय खोला जाना चाहिए।