अब पहाड़ों में जानलेवा हो गई है बर्फ, सड़कों पर पटी बर्फ में होने लगे हादस
अगर आप बर्फबारी का आनंद लेने पहाड़ों का रूख कर रहे हैं तो जरा सभंलकर, क्योंकि आसमान से गिरती बर्फ आपको जितना रोमांच देती है, जमीन में बिछने के बाद वो उतनी की खतरनाक हो जाती है। खासकर तब जब वो सड़कों पर पटी हो और उसके उपर आप ड्राइविंग कर रहे हों।
हिमाचल से सामने आई ये दो तस्वीरें बर्फ का खौफ बताने के लिये काफी हैं।
एक तस्वीर हिमाचल के नारकंडा की है जहां रोडवेज की बस मोड़ पर फिसलती चली गई और इसकी चपेट में सड़के दूसरी ओर खड़ा वाहन आ गया। यहां बड़ा हादसा होने से टल गया, पिकअप वाहन न होता तो शायद कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
दूसरी तस्वीर शिमाला की है जहां एक पिकअप वाहन अचानक पीछे के ओर फिसलने लगा, इससे बचने के लिये एक के बाद कई लोग इधर उधर छलांग लगाकर खुद को बचा रहे हैं।
अगर आप पहाड़ों में बर्फबारी का आनंद लेने जा रहे हैं तो वाहन चलाते समय सावधानी जरूर बरतें।