अब उत्तराखंड के लोगों के घरों में लगेंगे बिजली के स्मार्ट प्रीपेड मीटर, घर बैठे फोन से करें रिचार्ज
उत्तराखंड के 15 लाख 84 हजार घरों पर अब स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे। स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के बाद उपभोक्ता मोबाइल की तरह बिजली का भी रिचार्ज करा सकेंगे। अब इससे उम्मीद तो हैं कि बिलों की समस्या खत्म होगी और सारी जानकारी मोबाइल एप पर उपलब्ध हो जाएगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस योजना की शुरुआत कर दी है। जिसमें प्रदेश में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाने वाले बिजली उपभोक्ताओं को मौजूदा दरों में चार प्रतिशत की छूट का लाभ भी दिया जाएगा।
चलिये इसके कुछ फायदों की बात करें लें..
स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिल जमा करने की परेशानी खत्म हो जाएगी, उपभोक्ताओं को मोबाइल की तरह रिचार्ज करना होगा।
उपभोक्ताओं को रिचार्ज खत्म होने से पहले ही एसएमएस द्वारा सूचित कर दिया जाएगा।
साथ ही उपभोक्ता कभी भी अपने बिजली खर्च की जानकारी मोबाइल एप के जरिए देख सकेंगे,
जिससे वो बिजली उपयोग पर बेहतर नियंत्रण रख सकेंगे।
अब कुछ व्यवहारिक दिक्कतें भी हैं उनके बारे में जानना जरूरी है-
स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने में पैसा फंसने का सबसे बड़ा डर है।
कई प्रदेशों में स्मार्ट मीटर लगे हैं, वहां ये दिक्कतें आम हैं।
कई बार रिचार्ज करने पर टोकन भी जेनरेट नहीं होता।
और इस बीच, उपभोक्ता की बिजली भी कट जाती है।
फिर उपभोक्ता अंधेरे में रहने को मजबूर होते हैं।
दुसरी समस्या आएगी एप की, जिस एप से ये पूरा सिस्टम काम करेगा, उसका बैठना लोगों को परेशान कर सकता है।