अब घर पर बनेगा पासपोर्ट, नहीं काटने होंगे पासपोर्ट दफ्तर के चक्कर
अब उत्तराखंड में दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (Regional Passport Office) ने खास पहल की है. कार्यालय ने मोबाइल वैन सेवा शुरू करने का फैसला लिया है, जिससे पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया को और आसान बनाया जा सके.
पासपोर्ट बनाने के लिए ये वैन दूर-दराज के इलाकों में जाकर लोगों के घरों और संस्थानों में अपनी सेवा देगी. वहीं पर लोगों के पासपोर्ट आवेदन निस्तारण कर दिया जाएगा. इसका असर आने वाले दिनों में नजर आएगा, उम्मीद जताई जा रही है कि लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. इससे लोगों को दूर-दराज से देहरादून नहीं आना पड़ेगा.
वहीं क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की इस पहले के कारण देहरादून के पासपोर्ट ऑफिस पर अपॉइंटमेंट के दबाव में कमी आने की संभावना है. इस वैन को 30 सितंबर से ही ट्रायल के तौर पर शुरू कर दिया है. इस संबंध में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य आवेदकों को पासपोर्ट से जुड़ी सेवाएं देना है.