अब हरिद्वार से भी जुड़ेगा गंगा एक्सप्रेस वे, 8 घंटे में तय होगी प्रयागराज की दूरी
मेरठ से प्रयागराज तक बन रहा गंगा एक्सप्रेस वे हरिद्वार से भी जुड़ने जा रहा है।
हरिद्वार से प्रयागराज के जुड़ने पर ये दूरी घटकर करीब आठ घंटा रह जाएगी। दोनों षहरों के बीच ये दूरी करीब 860 किलोमीटर की है। एक तरीके से इस हाईवे के बनने के बाद पूरब, पश्चिम से जुड़ जाएगा।
गंगा एक्सप्रेस वे हरिद्वार से मेरठ और उसके बाद हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ से होता हुआ प्रयागराज तक जाएगा।
यूपी सरकार ने गंगा एक्सप्रेस-वे को हरिद्वार से जोड़ने की घोषणा करते हुए 50 करोड़ का बजट भी इसके लिए आवंटित किया था। 594 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे 12 जिलों के 518 गांवों से होकर गुजरेगा। मेरठ में इसकी लंबाई 15 किमी है जिसमें 43 स्ट्रक्चर तैयार किए गए हैं।
अभी बस से हरिद्वार से प्रयागराज पहुंचने में करीब 15 घंटे का समय लगता है। जबकि ट्रेन से ये दूरी तय करने में यात्रियों को करीब 14 घंटे लगते हैं। लेकिन गंगा एक्सप्रेस वे बनने के बाद ये दूरी महज 8 घंटे में पूरी हो जाएगी।
ये एक्सप्रेस वे तीर्थाटन की दिषा में गेमचेंजर माना जा रहा है क्योंकि इससे देष के दो सबसे बड़े धार्मिक स्थल आपस में जुड़ जाएंगे।