300 करोड़ की ठगी के मामले में यू-ट्यूबर सौरभ जोशी को नोटिस
उत्तराखंड के जाने माने यू-ट्यूबर सौरभ जोशी को हाईबॉक्स ऐप के जरिये लोगों से करीब 300 करोड़ की ठगी मामले में स्पेशल सेल की आईएफएसओ यूनिट ने नोटिस भेजा है। ये मामला हाईबॉक्स ऐप के जरिये देशभर के 30 हजार से ज्यादा लोगों से एक हजार करोड़ रुपये की ठगी करन से जुड़ा है। आरोप है कि ऐप में निवेश के लिए सौरभ जोशी ने भी विज्ञापन किया था। ठगों ने सौरभ जोशी समेत अन्य लोगों से ऐप का विज्ञापन करवाया और हाईबॉक्स ऐप में मासिक रिटर्न का वादा कर हजारों लोगों से निवेश करवा लिया।
ठगों ने न केवल सौरभ जोशी से विज्ञानपन कराया बल्कि यूट्यूबर एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान, लक्ष्य चौधरी भी इस फर्जी ऐप में निवेश करने के लिये एड कर चुके हैं। लिहाजा पुलिस ने सौरभ जोशी के साथ ही एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान और लक्ष्य चौधरी को भी नोटिस भेजा है।
इन सभी को नोटिस भेज पुलिस ने फर्जी ऐप की जांच में शामिल होने के लिये कहा है।
साइबर पुलिस के मुताबिक हाईबॉक्स गूगल प्ले और ऐप स्टोर पर मौजूद है। शातिरों ने दावा किया था कि ऐप पर बॉक्स ओपन कीजिए और जो रखना है वो रखकर बाकी सामान मुनाफे के साथ बेच दीजिए। मिस्ट्री बॉक्स अगर ओपन नहीं हुआ तो पूरे पैसे वापस करने का वादा लोगों से किया गया था। बॉक्स के अंदर के सामान की कीमत अगर मिस्ट्री बॉक्स से कम हो तो भी पूरा पैसा वापस करने का दावा था।
इसके झांसे में आकर देशभर के लोगों ने इसमें निवेश कर दिया और वो अपनी रकम गवां बैठे। मामला खुला तो पुलिस हरकत में आई। अब दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, बहरहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया है।