देहरादून मेयर प्रत्याशियों का नामांकन आज, कांग्रेस से विरेंद्र पोखरियाल और भाजपा से सौरभ थपलियाल को टिकट
देहरादून मेयर पद के लिये कांग्रेस ने विरेंद्र पोखरियाल को प्रत्याशी घोषित किया है तो भाजपा ने सौरभ थपलियाल को अपना उम्मीदवार बनाया है। दोनों नेता छात्र राजनीति से उभरकर सामने आए हैं और राज्य आंदोलनकारी भी रह चुके हैं। दोनों ही अपने अपने दलों के युवा चेहरे भी हैं।
भाजपा की बात करें तो पैनल में निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल, सौरभ थपलियाल, कुलदीप बुटोला का नाम शामिल था। सभी नेताओं की अपनी-अपनी फील्डिंग सजी हुई थी, लेकिन आखिरकार पार्टी ने सौरभ का नाम मेयर के लिए फाइनल कर दिया।
वहीं कांग्रेस के पैनल में सूर्यकांत धस्माना, हीरा सिंह बिष्ट, नवीन जोशी समेत कई दावेदार थे मगर कांग्रेस ने भी विरेन्द्र पोखरियाल पर ही भरोसा जताया है।
भाजपा और कांग्रेस के मेयर पद के दोनों दावेदार आज अपना नामांकन कराएंगे।