केदारनाथ धाम के नाम से नहीं बनेगा दिल्ली में मंदिर, सीएम धामी का तीर्थ पुरोहितों को आश्वासन
चार दिन दिल्ली से केदारनाथ धाम तक मंदिर को लेकर जमकर बवाल हुआ। जहां एक और केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहित अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये वहीं राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भी सरकार के खिलाफ लोगों की नाराजगी दिखी।
अब सीएम धामी ने केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों को इस बात का आश्वासन दिया है कि किसी भी हाल में दिल्ली के मंदिर को केदारनाथ धाम का नाम नहीं दिया जाएगा। जिसके बाद तीर्थ पुरोहितों ने अपना अनशन समाप्त कर दिया है।
कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में दिल्ली के बुराड़ी में केदारनाथ धाम मंदिर का शिलान्यास किया गया था। जिसके बाद केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों समेत तमाम लोगों ने आपत्ति जताई कि आखिर केदारनाथ धाम को कहीं और कैसे स्थापित किया जा सकता है। न केवल धार्मिक संगठन बल्कि विपक्षी दल भी सरकार को घेरने लगे। सीएम का भलेही आश्वासन आया हो मगर अभी भी इस मुद्दे पर सरकार को खासा विरोध झेलना पड़ सकता है।