उत्तराखंड के इस गांव में नहीं खरीद पाएगा कोई बाहरी व्यक्ति जमीन, पंचायत ने पारित किया प्रस्ताव
मुनस्यारी के निकटवर्ती चौना ग्राम पंचायत में अब कोई बाहरी व्यक्ति जमीन क्रय नहीं कर सकेगा और नहीं गांव को कोई व्यक्ति बाहरी लोगों को जमीन बेच सकेगा। यह प्रस्ताव गुरुवार को ग्राम पंचायत की खुली बैठक में पारित किया गया। खुली बैठक में विभागीय अधिकारियों के भाग नहीं लेने पर गहरा रोष जताया गया और इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करते हुए कार्यवाही की मांग का भी प्रस्ताव पारित हुआ।
ग्रामीणों का कहना था कि सबसे अधिक चर्चा उद्यान , कृषि, पशुपालन और समाज कल्याण विभाग को लेकर होनी थी परंतु कोई भी अधिकारी , कर्मचारी बैठक में नहीं पहुंचा। बैठक में गत बैठक की कार्यवाही,आय व्यय पर चर्चा, जन्म -मृत्यु पंजीकरण, परिवार रजिस्टर , राशन कार्ड सहित अन्य सरकारी योजनाओं पर चर्चा की गई।