न्यूजीलैंड और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन और उनकी पत्नी सारा रहीम दूसरी बार माता-पिता बन गये हैं। न्यूजीलैंड टीम के कप्तान ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर यह खुशखबरी सभी के साथ साझा की। उन्होंने अपने नवजात बच्चे के साथ अपनी बेटी मैगी को पकड़े हुए अपनी पत्नी की एक तस्वीर पोस्ट की और इसे कैप्शन दिया, ‘ लिटिल मैन परिवार में आपका स्वागत है ‘। जैसे ही केन विलियमसन ने तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर डाली उसके बाद क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने विलियमसन परिवार पर अपना आशीर्वाद बरसाया। आपको बता दें कि भारत के बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी कमेंट कर उन्हें बधाई दी। अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने भी कमेंट लिखते हुआ कहा ‘ बधाई हो केन मामा ‘।