नये साल की शुरूआत 6 अच्छी खबरों के साथ, धरती से लेकर आकाश तक बदलने वाला है बहुत कुछ
नये साल की ढेरों शुभकामनाओं के साथ, ये साल आपके लिये खुशियों से भरा हो, इस मौके पर आज हम आपके बता रहे हैं उन 6 अच्छी खबरों के बारे में जो पढ़ाई से इलाज तक, सड़क से लेकर अंतरिक्ष तक, बिजनेस से लेकर खेल तक आपको नये मुकाम पर ले जाएंगी।
तो चलिए नये साल की शुरूआत इन छह अच्छी खबरों से करते हैं,
पहले बात फाइनेंस की। सस्ती ब्याज दरें होंगी,
100 रुपए से शुरू होगी एसआईपी
साल 2025 में महंगाई दर 4-4.5 फीसदी के बीच रह सकती है, जो आरबीआई के टारगेट के निचले स्तर पर है। रेपो रेट 0.75 फीसदी तक घट सकती है, जिससे लोन की ब्याज दरों में गिरावट आ सकती है।
एजुकेशन की बात करें तो नई शिक्षा नीति के तहत 2025-26 से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार कराई जाएगी। इनमें 6 महीने का अंतर होगा। दोनों में से जिसमें स्टूडेट का बेस्ट परफॉर्मेंस होगा उसे ही माना जाएगा। यूनिवर्सिटीज व कॉलेज में साल में दो बार एडमिशन का प्रोसेस होगा। स्टूडेंट्स के पास कोर्स के पीरियड को कम करने या बढ़ाने का ऑप्शन होगा।
2025-26 से एक साथ दो यूजी या पीजी कोर्स में एडमिशन लेने की सुविधा मिलेगी। साथ ही 9वीं से 12वीं तक किताबों की कीमत 20 फीसदी तक कम होगी और बाल वाटिका से लेकर 8वीं तक की हर किताब 65 रुपए में मिलेगी।
हेल्थः
साल 2025 में रूस 100 फीसदी सक्सेस रेट वाली कैंसर वैक्सीन लॉन्च करेगा। दोनों देशों के मधुर संबंध के चलते ये वैक्सीन भारत में उचित दामों पर सुलभ रहेगी। देश में कैंसर के करीब 15 लाख मरीज हैं। हर साल 10 लाख बढ़ रहे हैं।
टाइप 2 डायबिटीज के इलाज की सबसे कारगर मानी जाने वाली दवा को भी हरी झंडी मिल गई है, इस साल ये दवा भी बाजार में उतरेगी। टीवी फ्री कंट्री की घोषणा भी इसी साल होने जा रही है।
ट्रांसपोर्टः एयरपोर्ट, एक्सप्रेसवे, स्पेस टूरिज्म
जेवर एयरपोर्ट (ग्रेटर नोएडा) अप्रैल 2025 से चालू होगा। इसके शुरू होने से वर्ल्ड क्लास सुविधाएं और सस्ता सफर मिलेगा। वहीं, नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भी मई में उड़ानें शुरू होंगी।
साथ ही दिल्ली-मुंबई के बीच बन रहा देश का सबसे लंबा 1300 किमी का एक्सप्रेसवे अक्टूबर तक शुरू हो जाएगा। इससे दिल्ली से मुंबई जाने में 12 घंटे लगेंगे। यह करीब 1 लाख करोड़ की लागत से बन रहा है।
साल 2025 में स्पेस औरा कंपनी स्पेस बैलून से पर्यटकों को अंतरिक्ष की यात्रा करवाएगी। यह 35 किमी ऊंचाई तक ले जाएगा। यह देश में ऐसा पहला प्रयास होगा।
स्पोर्ट्स; देश में पहला खो-खो वर्ल्ड कप, चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान भिड़ेंगे
धार्मिक पर्यटन की बात करें तो महाकुंभ, राम मंदिर और काशी में रोप-वे की शुरूआत भी इसी साल होनी है। राम मंदिर का कार्य इसी साल पूरा होगा, वाराणसी में 4 किमी का रोप वे प्रोजेक्ट इसी साल बनकर तैयार हो जाएगा।