आईपीएस वाटर सप्लाई मामले में नया मोड़, फायर ब्रिगेड का हैरान कर देने वाला स्पष्टीकरण आया सामने
बीते दिन देहरादून में आईपीएस अर्चना त्यागी के घर पर फायर ब्रिगेड द्वारा पानी सप्लाई करने वाले मामले में नया मोड़ आ गया है। अब तक सोशल मीडिया में यही कहा जा रहा था कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी यहां आईपीएस अधिकारी के घर पर पानी देने पहुंची थी। मगर अब देहरादून फायर ब्रिगेड की ओर से इस मामले में बयान जारी किया गया है। इस बयान के बाद पूरा मामला पलटता दिख रहा है।
जी हां फायर ब्रिगेड की माने तो ये मामला पानी सप्लाई का है ही नहीं बल्कि एक इमरजेंसी कॉल के बाद फायर ब्रिगेड वहां पहुंची थी, रसोई गैस सिलेंडर लीक था जिसे काबू किया गया। इस बीच किसी ने वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर ये कहते हुये वायरल कर दी कि यहां आईपीएस अधिकारी को पानी सप्लाई किया गया है।
लेकिन फायर ब्रिगेड के जवाब से कई सवाल भी खडे हो रहे हैं- क्या रसाई गैस लीक होने पर आग लगी थी? अगर हां तो वहां आग लगने जैसे हालात क्यों नहीं दिखे।
अगर नहीं हो फिर पानी का मोटा पाइप क्यों बिछाया गया? लीक सिलेंडर को पानी से भला कैसे काबू किया जाता है? ये वो तमाम सवाल हैं जिसने पर्दा हटना अभी बाकी है।