देहरादून- द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की देहरादून ब्रांच में आज आईटी लॉज में आये बदलावों के विषय में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में देश के जाने माने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स व आईटी गुरू डॉ.गिरीश आहुजा बतौर मुख्य वक्ता शामिल हुये। इस मौके पर आईसीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.देवाशीष मिश्रा भी मौजूद रहे। उन्होंने आईसीएआई की वर्तमान क्रिया कलापों के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुये डॉ.देवाशीष मिश्रा ने आईटी कानून में बदलाव और मौजूदा समय में डिजिटल माध्यम से किये जा रहे इंकम टैक्स रिटर्न के संबंध में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि देहरादून में मौजूद द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ब्रांच बेहतरीन काम कर रही है।
आपको बता दें कि आईसीएआई निकट भविष्य में अपना पाठ्यक्रम बदलने जा रहा है। इसके लिये देशभर से स्टेक होल्डर्स के सुझाव मांगे जा रहे हैं। सीए का नया पाठ्यक्रम कब और कैसे लागू होगा इस संबंध में आईसीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.देवाशीष मिश्रा ने कहा कि आगामी 1 जुलाई तक सुझाव मांगे गये हैं और भारत की नई शिक्षा नीति के अनुसार पाठ्यक्रम जल्द लागू किया जाएगा।
सेमिनार में देश के जाने माने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स व आईटी गुरू डॉ. गिरीश आहुजा बतौर मुख्य वक्ता शामिल हुये। उन्होंने सेमिनार में मौजूद सीए को आईटी कानून में हुये हालिया बदलाव और उसके अनुरूप कार्य करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।