उत्तराखंड में IAS अफसरों के लिए नया फरमान जारी, छुट्टी पर जाने से पहले लेनी होगी इजाजत
आईएएस अफसरों की सुरक्षा में तैनात गनरों को हटाने के बाद अब अफसरों के लिए एक और फरमान जारी किया गया है. जिसके तहत अब अफसरों को छुट्टी पर जाने से पहले अनुमती लेनी होगी. उत्तराखंड मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी आईएएस अधिकारियों के लिए बड़ा फरमान जारी किया है.
इसके तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा के सभी अधिकारियों को अवकाश पर जाने से पहले यानी मुख्यालय छोड़ने से पहले मुख्य सचिव को इसकी जानकारी देनी होगी. साथ ही अवकाश के लिए अनुमति प्राप्त भी करनी होगी. इसको लेकर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के अवकाश के संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है.
दरअसल, अभी तक अधिकारियों की ओर से ली जा रही छुट्टियों में ऐसे मामले सामने आ रहे थे कि अधिकारी बिना मुख्य सचिव की अनुमति के ही मुख्यालय छोड़कर चले जाते थे और बाद में ये पता चलता था कि अधिकारी अवकाश पर है. जिसको देखते हुए मुख्य सचिव ने अधिकारियों के इस रवैया पर सख्त रुख अपनाकर ये नया फरमान जारी किया है. मुख्य सचिव के इस नए आदेश को लेकर आपकी क्या राया है कॉमेट करके जरूर बताए.