Tuesday, April 23, 2024
उत्तराखंडदेहरादून

ओमिक्रॉन की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने दिखाई सख्ती, जारी की कोरोना की नई एसओपी

देहरादून – ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में कोरोना का खतरा बढ़ गया है। वहीं, राजधानी देहरादून में भी ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है। जिसके बाद से ही जिला प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। वहीं, ओमिक्रॉन की रोकथाम को देखते हुए क्रिसमस और नव वर्ष के मौके के लिए जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने एसओपी जारी की है।

ये है कोरोना की नई गाईडलाईन –

  • अब किसी भी आयोजन या पार्टी में अधिकतम 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे और आयोजित कार्यक्रम अधिकतम रात 10 बजे तक ही किया जा सकेगा।
  • होटल में केवल उन्हीं लोगों को प्रवेश मिलेगा, जिन्होंने पहले से बुकिंग करवा रखी होगीं। होटल संचालकों को कमरों और परिसर को नियमित रूप से सैनिटाइज करना होगा।
  • दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर संबंधित होटल संचालक की व्यक्तिगत जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी। इसके साथ ही अन्य राज्य से आ रहे पर्यटकों को आने से 72 घंटे पहले की निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट या डबल डोज वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा।
  • इसके आलावा माइक्रो कंटेनमेंट जोन में किसी भी तरह के आयोजन संबंधी गतिविधियां पूरी तरह वर्जित होंगी। वहीं जिलाधिकारी डॉ. राजेश ने बताया कि डब्ल्यूएचओ ने कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को वैरिएंट ऑफ कंसंर्न घोषित किया है। यह बेहद तेजी से फैलने की क्षमता रखता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *