वीआईपी दर्शन के शुल्क को लेकर नया बदलाव, VIP अतिथियों का नहीं लगेगा शुल्क
30 अप्रैल से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरु होने जा रही है. ऐसे में यात्रा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं इस बीच उत्तराखंड सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। दरसल 2023 में, बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिरों में वीआईपी दर्शन के लिए 300 रुपये का शुल्क तय किया गया था।
यह कदम तब उठाया गया था, जब BKTC ने तिरुपति बालाजी, श्री वैष्णो देवी, महाकालेश्वर और सोमनाथ मंदिरों में चल रही दर्शन व्यवस्थाओं का अध्ययन किया था। इस अध्ययन से यह पता चला कि इस तरह की व्यवस्था से अच्छी आय हो सकती है, और सचमुच, इस शुल्क के जरिए BKTC को करीब डेढ़ करोड़ रुपये की आय हुई थी।
लेकिन अब इस बार, यानी 2025 में, चारधाम यात्रा में वीआईपी दर्शन के लिए शुल्क नहीं लिया जाएगा। 5 फरवरी को ऋषिकेश में आयुक्त गढ़वाल, विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया.