लॉन्च हुआ नया आधार ऐप, आधार की फोटो कॉपी के झंझट से मिलेगा छुटाकरा
सरकार ने नया आधार ऐप लॉन्च किया है, जिससे लोगों की एक बड़ी समस्या हल हो जाएगी। अब आपको होटलों, हवाईअड्डों, सिम लेते समय या किसी भी जगह पर अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं होगी।
इस ऐप की मदद से कोई भी यूजर डिजीटल तरीके से अपनी पहचान को वेरिफाई करवा पाएगा। इसके लिए अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी जमा करने की जरूरत नहीं रह जाएगी। अभी तक अपनी पहचान को वेरिफाई करवाने के लिए कई जगह आधार कार्ड की फोटोकॉपी को जमा करवाना पड़ता था।
नये ऐप के जरिए केवल आपके चेहरे को स्कैन कर आपकी पहचान सत्यापित कर ली जाएगी। पाएगी।
इस बारे में आइटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी कि आधार वेरिफिकेशन को तेज, आसान और सुरक्षित बनाने के लिए यह ऐप लॉन्च किया जा रहा है।
यह ऐप कुछ-कुछ उन्हीं सिद्धांतों पर काम करेगा जिन पर यूपीआई ऐप काम करते हैं।
यानी अब आपको अपने आधार वेरिफिकेशन के लिए सिर्फ एक क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। यूजर अपने फोन से अपना चेहरा स्कैन करके अपनी पहचान को वेरिफाई कर पाएगा। इस ऐप के चलते अब आपको अपना कार्ड हर वक्त अपने साथ रखने की जरूरत नहीं होगी।
फिलहाल ये ऐप बीटा वर्जन में है और जल्द सभी लोगों के लिए ये उपलब्ध हो जाएगा।