फिर वापस आ रहा है ₹1000 का नया नोट! सोषल मीडिया में तरह तरह के दावे, लॉन्चिंग की तारीख तक बता दी
अचानक चर्चाएं तेज हो गई हैं कि 1 हजार का नया नोट वापस आ रहा है। जी हां सोषल मीडिया पर खूब चर्चाएं हैं, वायरल जानकारी में यहां तक दावा किया जा रहा है कि 1000 का ये नोट 15 जून को मार्केट में आ जाएगा।
हालांकि इसको लेकर अभी तक रिज़र्व बैंक की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन चर्चाओं का बाज़ार गर्म है।
लोगों द्वारा तरह-तरह के अंदाजे लगाए जा रहा है कि अगर नया नोट आता है, तो उसका रंग नीला, बैंगनी या हरे रंग में हो सकता है। कुछ वायरल पोस्ट्स में तो नोट की कथित तस्वीरें भी शेयर की जा रही हैं, जिनमें नया डिज़ाइन तक दिखाया गया है।
दरअसल, साल 2016 में जब नोटबंदी की गई थी तो 500-1000 के पुराने नोटों को बंद किया गया था. उनकी जगह 2000 और 500 रुपए के नए फीचर वाले नोट जारी किए गए। लेकिन बाद में आरबीआई ने 2,000 रुपये के नोटों को चलन से वापस ले लिया। तब से ही ये चर्चा थी कि बाजार में 1000 का नोट वापस आएगा।
इस वक्त भारत में सबसे बड़ी करेंसी 500 का नोट ही है, ऐसे में लोगों को कमसेकम 1000 के नोट की कमी जरूर खल रही है।
अब 1000 के नोट के वापस आने की अटकलें बहुत तेज हो गई हैं। कमसेकम सोषल मीडिया ने तो 1000 के नोट की वापसी पर मुहर लगा दी है।