टिकट के लिये कुछ भी करेंगे नेताजी, दे दी आत्मदाह की चुनोती
रामनगर नगर पालिक परिषद से अध्यक्ष पद के लिए टिकट की दावेदारी कर रहे कांग्रेस नेता अपनी ही पार्टी के नेताओं पर टिकट वितरण को लेकर गंभीर आरोप लगा रहे हैं इसी को लेकर कांग्रेस नेता ताइफ खान ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है।
ताइफ खान ने कांग्रेस दफ्तर में सही व्यक्ति को टिकट न मिलने पर आत्महत्या की चेतावनी तक दे दी है।
उनका कहना है कि रामनगर नगर पालिक परिषद क्षेत्र में उन जैसे कई नेता और कार्यकर्ता है, जिन्होंने कांग्रेस को अपना पूरा जीवन दे दिया है. लेकिन उन लोगों को दरकिनार कर कुछ नेता एक ऐसे व्यक्ति को कांग्रेस का टिकट दिलाने जा रहे हैं, जिसने हाल ही में सरकारी नौकरी से वीआरएस लिया है।