कड़कती ठंड में कंबल बांटने पहुंचे नेता जी, मंच में ही मच गई लूट
फरीदाबाद के अवतार भड़ाना हरिद्वार के लक्सर में जन्मदिन मनाने पहुंचे। यहां उन्होंने स्थानीय लोगों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया।
बताया गया था कि कार्यक्रम में सभी को कंबल दिये जाएंगे। लेकिन जैसी ही कंबल बंटने लगे लूट मच गई। लोग भारी तादात में मंच पर चढ़ आये और कंबल के लिये छीना झपटी होने लगी।
बवाल इतना बढ़ा कि नेता जी को मंच से कहना पड़ा कि कंबल अब नहीं बंटेंगे।
इसके बाद यहां पहुंचे लोग बेहद नाराज दिखाई दिये।
बाइट-
आपको बता दें कि करतार भड़ाना मंगलौर विधानसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुक हैं, अवतार भड़ाना उन्हीं के भाई हैं, बताया जा रहा है अवतार भड़ाना लक्सर से टिकट के जुगाड़ में हैं।