ओलंपिक जेवलिन थ्रो के फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, 8 अगस्त को होगा फाइनल
टोक्यो ओलंपिक की तुलना में इस बार पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन अब तक उतना खास नहीं रहा है। कुल मिलाकर भारत के पास 3 ब्रांज आये हैं।
मगर अभी उम्मीद बरकरार है, वो भी गोल्ड की। जी हां वन एन ओलनी नीरज चोपड़ा। आज क्वालीफाइंग खेलते हुये नीरज चोपड़ा जिस लय में नजर आये हैं उससे साफ हो गया है कि इस बार जेवलिन में भारत को फिर से गोल्ड मिलने जा रहा है।
ग्रुप बी के क्वालीफाइंग मुकाबले में भारत के एथलीट नीरज चोपड़ा ने महज एक थ्रो मारा और वो जेवलीन थ्रो के फाइनल में पहुंच गये। नीरज चोपड़ा ने 89.34 मीटर का थ्रो किया। दूसरे नम्बर पर ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स रहे, जिन्होंने 88.63 मीटर का थ्रो किया। तीसरे स्थान पर 86.59 मीटर के साथ पाकिस्तान के अरसद नदीम हैं।
12 एथलीट जेवलीन थ्रो के फाइनल में हैं, जिसमें गु्रप ए में भारत के के.जैना भी फाइनल के लिये क्वालीफाइ कर गये हैं।
8 अगस्त को जेवलीन का फाइनल है और हर भारतवासी की नजरें नीरज चोपड़ा पर टिकी हुई हैं। अगर नीरज गोल्ड जीतते हैं तो जेवलीन में लगातार दो ओलंपिक में पदक बरकरार रखने वाले वो दुनिया के 5वें एथलीट बनेंगे और दो गोल्ड जीतने वाले भारत के पहले ओलंपियन होंगे।