निजी दौरे पर देहरादून पहुंचे नीरज चोपड़ा, उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार से की मुलाकात
भारतीय जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा आज निजी दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे। इस दौरान नीरज चोपड़ा ने उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार से मुलाकात की। नीरज चोपड़ा डीजेपी अशोक कुमार के घर पहुंचे और परिवार से भेंट की। इस दौरान नीरज चोपड़ा से मिलने आस-पास के तमाम लोग भी पहुंच गये। डीजीपी अशोक कुमार ने इस मुलाकात की जानकारी दी। उन्होंने एक्स पर खिला-
नीरज चोपड़ा बहुत दिनों बाद अपनी ट्रैनिंग से ब्रेक लेकर दिवाली मनाने अपने गांव आये हैं। इसी ब्रेक के दौरान नीरज हमारे घर देहरादून भी आये और हमारे साथ कुछ यादगार पारिवारिक पल बिताए। नीरज अपने साथ गांव से घी भी लाए। गांव से आए घी ने हमारी दिवाली को और भी मिठा बना दिया है! बहुत कम समय में ही उनके बहुत सारे फेन भी उनसे मिलने चले आये। नीरज को मैंने अपनी बुक श्साइबर एनकाउन्टर्सश् की एक प्रति भी भेंट की।