एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक गिरफ्तार, कथित अंडरवर्ल्ड से जुड़ी प्रॉपर्टी के मामले में ईडी ने किया गिरफ्तार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को पूछताछ के बार ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। आज सुबह से प्रवर्तन निदेशालय नवाब मलिक से पूछताछ कर रहा था। मलिक के खिलाफ हुई कार्रवाई पर नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। शिवसेना से लेकर राकांपा नेता केन्द्र की मोदी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। इधर, राकांपा पार्टी कार्यालय के बाहर भी मंत्री के समर्थकों की भीड़ जुटी हुई है। ईडी ने मलिक को अंडरवर्ल्ड से कथित संबंधों वाली एक प्रॉपर्टी से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया है। राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने इस कार्रवाई को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ‘कई दिनों से बीजेपी के लोग ट्वीट कर रहे थे कि नवाब मलिक और महाविकास अघाड़ी के खिलाफ ईडी का नोटिस आएगा। वे बगैर किसी नोटिस के उन्हें सीधे ईडी दफ्तर ले गए। मुझे नहीं पता कि उन्होंने कौन सी नई तरह की राजनीति शुरू कर दी है। यह महाराष्ट्र के अपमान की बात है।