Home राष्ट्रीय शारदीय नवरात्रि 2021 : आज तृतीय तिथि मां चंद्रघंटा और चतुर्थी तिथि...

शारदीय नवरात्रि 2021 : आज तृतीय तिथि मां चंद्रघंटा और चतुर्थी तिथि मां कूष्माण्डा का संजोग, जानें पूजन विधि, मंत्र और भोग

नवरात्रि के पावन पर्व पर मां के 9 रूपों की पूजा- अर्चना की जाती है। नवरात्रि के नौ दिवसीय उत्सव में देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। हालाँकि, इस बार नवरात्रि 8 ही दिनों की है। हिन्दू के पञ्चाङ्ग के अनुसार, 9 अक्टूबर (नवरात्रि के क्रमशः तीसरे और चौथे दिन) को भक्तों द्वारा मां चंद्रघंटा और मां कुष्मांडा की पूजा की जाएगी। आज नवरात्री के तीसरे दिन 9 अक्टूबर को तृतीय और चतुर्थी का शुभ संयोग पडा हैं। अर्थात आज के दिन मां चंद्रघंटा और मां कुष्मांडा दोनों का ही शुभ पूज्य दिन हैं। तृतीय तिथि पर मां के तृतीय स्वरूप मां चंद्रघंटा और चतुर्थी तिथि पर मां के चतुर्थ स्वरूप मां कूष्माण्डा की पूजा- अर्चना की जाती है।

देवी चंद्रघंटा : देवी चंद्रघंटा निडरता और साहस का स्वरुप है। चंद्रखंड, अर्थात चंडिका या रणचंडी के रूप में भी जानी जाने वाली, उनकी दस भुजाएँ हैं और उनके हाथों में हथियारों का एक समूह है। उनके माथे पर घंटी के आकार का आधा चाँद होने के कारण, उन्हें चंद्रघंटा कहा जाता हैं। माता चंद्रघंटा सभी बुराई और दुष्टों को नष्ट करने के लिए एक बाघ की सवारी करती है। शिव महा पुराण के अनुसार, चंद्रघंटा चंद्रशेखर के रूप में भगवान शिव की “शक्ति” है। शिव के प्रत्येक पहलू शक्ति के साथ हैं, इसलिए वे अर्धनारीश्वर हैं।

मां चंद्रघंटा की कहानी
जब भगवान शिव राजा हिमवान के महल में पार्वती से शादी करने पहुंचे, तो वे अपने बालों में कई सांपों के साथ भूत, ऋषि, पिसाच, अघोरी और तपस्वियों की एक अजीब शादी के जुलूस के साथ एक भयानक रूप में आए। यह देख पार्वती की मां मैना देवी बेहोश हो गईं। तब पार्वती ने देवी चंद्रघंटा का रूप धारण किया था। फिर उन्होंने भगवान शिव को एक आकर्षक और सामान्य राजकुमार का रूप लेने के लिए मना लिया। बाद में दोनों ने शादी कर ली। ऐसा कहा जाता है कि राक्षसों के साथ उनकी लड़ाई के दौरान, उनकी घंटी से उत्पन्न ध्वनि ने हजारों दुष्ट राक्षसों को मृत्यु देवता के निवास में भेज दिया। देवी हमेशा अपने भक्तों के शत्रुओं का नाश करने के लिए उत्सुक रहती है, राक्षसों के साथ उनकी लड़ाई के दौरान, उनकी घंटी से जो ध्वनि उत्पन्न होती है उस कारण हजारों दुष्ट राक्षसों को वह मृत्यु दण्ड देती है।

देवी कुष्मांडा : नवरात्रि का चौथा दिन देवी कुष्मांडा को समर्पित है, जिन्हें अपनी मुस्कान से ब्रह्मांड का निर्माण करने के लिए जाना जाता है। मां कुष्मांडा को आठ हाथों में कमंडल, धनुष, तीर, कमल, त्रिशूल, अमृत का एक घड़ा, गदा और एक चक्र पकड़े हुए दिखाया गया है और वह एक शेर की सवारी करती है। मां कूष्मांडा अपने उपासक को सुख, समृद्धि और रोग मुक्त जीवन प्रदान करती हैं।


मां कुष्मांडा की कहानी
ऐसा माना जाता है कि जब ब्रह्मांड का अस्तित्व नहीं था और हर जगह पूर्ण अंधकार के अलावा कुछ भी नहीं था, तब दिव्य प्रकाश की एक किरण प्रकट हुई। यह जल्द ही आकार लेने लगा और वह भी एक महिला का रूप। दिव्य महिला, ब्रह्मांड की पहली सत्ता मां कुष्मांडा कहलाती थी। वह मुस्कुराई और अंधेरा दूर हो गया। उसने सूर्य, ग्रहों, तारों और आकाशगंगाओं की रचना की और सूर्य के केंद्र में आसन ग्रहण किया।

पूजन का समय : पंचांग के अनुसार 8 अक्टूबर, शुक्रवार को तृतीया तिथि का आरंभ सुबह 10:50 पर हुआ और 9 अक्टूबर, शनिवार को सुबह 7:51 बजे तृतीया तिथि का समापन हुआ। इसके बाद चतुर्थी की तिथि प्रारंभ हुआ।


पूजा विधि :

  • सुबह उठकर स्नान करने के बाद पूजा के स्थान पर गंगाजल डालकर उसकी शुद्धि कर लें।
  • घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें।
  • दोनों माताओं को जल अर्पित करें
  • मां को अक्षत, सिन्दूर और लाल पुष्प अर्पित करें, प्रसाद के रूप में फल और मिठाई चढ़ाएं।
  • धूप और दीपक जलाकर मां की आरती करें।

 


 

मां चंद्रघंटा पूजा मंत्र
पिंडजप्रवरारुधा चन्दकोपास्त्रकैर्युत प्रसादम तनुते महयम चंद्रघण्टेती विश्रुत
मां चंद्रघंटा का भोग- मां को केसर की खीर और दूध से बनी मिठाई का भोग लगाना चाहिए। पंचामृत, चीनी व मिश्री भी मां को अर्पित करनी चाहिए।

मां कुष्मांडा पूजा मंत्र
सुरसंपूर्णकलाशम रुधिरालुप्तमेव च दधाना हस्तपद्माभ्यं कुष्मांडा शुभदास्तुमे
मां कूष्मांडा का भोग- मां कूष्मांडा को हलवे और दही का भोग लगाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

उत्तराखंड में बनेगा वन्यजीव अपराध नियंत्रण प्रकोष्ठ, सीएम धामी की घोषणा

उत्तराखंड में बढ़ती वन्यजीवों की संख्या के साथ इनसे जुड़े अपराधों की सख्यां भी बढ़ रही है। प्रदेश में ऐसे अपराधों पर प्रभावी अंकुश...

मुजफ्फरनगर पहुंचे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी, शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सोमवार को रामपुर तिराहा कांड के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे। सीएम धामी हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन में...

ज्योलिंगकांग और लापथल टनल की पीएम दे सकते हैं सौगात, पिथौरागढ़ दौरे पर आ रहे हैं प्रधानमंत्री

लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिन रहेंगे तो कुमाउं के धारचूला-पिथौरागढ़ क्षेत्र में लेकिन यहां से...

बिना बायोमेट्रिक के नहीं मिला मुफ्त राशन, अक्टूबर से फ्री गेहूं और चावल के लिये बायोमेट्रिक अनिवार्य

उत्तराखंड के हजारों राशन कार्ड धारकों को झटका, बंद होने जा रहा है मुफ्त राशनउत्तराखण्ड के राशन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी खबर...

मुजफ्फरनगर कांड के 29वीं बरसी आज, शहीदों को याद कर रहा है उत्तराखंड

आज 2 अक्टूबर को उत्तराखंड राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें याद कर रहा है मगर अपने शहीदों...

आपदा प्रबंधन पर होगा उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्तर का सेमिनार, आपदा के मद्देनजर बनाया जाएगा विकास का मॉडल

नई दिल्ली में शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आपदा प्रबंधन पर विचार-मंथन के लिए नवंबर में...

देहरादून से टिहरी झील तक बनेगी सुरंग, महज एक घंटे में पहुंच जाएंगे टिहरी झील

सब कुछ ठीक रहा तो देहरादून से टिहरी झील तक महज एक घंटे के भीतर पहुंचा जा सकेगा। इसके लिये देहरादून के रानीपोखरी से...

विदेश दौरे से देहरादून लौटे सीएम पुष्कर सिंह धामी, सीएम का हुआ भव्य स्वागत

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने चार दिवसीय विदेश दौरे से लौटकर आज देहरादून पहुंच गये हैं। इस दौरान देहरादून के बन्नू स्कूल...

उत्तराखंड में बनेगी लिथियम बैटरी, होगा 2 हजार करोड़ का निवेश

उत्तराखंड में आने वाले समय में लिथियम बैटरी का उत्पादन होगा। इसके लिए ब्रिटेन की आगर टेक्नोलॉजी कंपनी राज्य में 2000 करोड़ का निवेश...

लच्छीवाला में दर्जनों बंदरों की संदिग्ध मौत, इलाके में फैली सनसनी

हरिद्वार रोड पर मणीमाई मंदिर के समीप जंगल में 15 बंदरों की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई है। जबकि, एक बंदर सड़क किनारे...