केदारनाथ में भाजपा-कांग्रेस के संभावित प्रत्याशियों के नाम तय
अमून पिछले हर उप चुनाव में सत्ताधारी भाजपा का प्रत्याशी पहले से तय होता था। खासकर उन विधानसभाओं में जहां बीजेपी नेताओं के निधन के बाद चुनाव हुआ, या पार्टी की अदला-बदली की नौबत आई। लेकिन इस बार भाजपा की सुई केदारनाथ में आकर अटक गई है।
विधायक शैला रानी रावत के निधन के बाद पार्टी ने मृतक आश्रित को टिकट न देकर सर्वे की ओर जाना उचित समझा है और केदारनाथ से 5 नामों का चयन कर पार्टी के केन्द्रीय संसदीय बोर्ड को भेज दिये हैं।
बताया जा रहा है कि इन पांच नामों में दिवंगत शैला रानी रावत की पुत्री एश्वर्या, बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय, कर्नल अजय कोटियाल, कुलदीप रावत, पूर्व विधायक आशा नौटियाल का नाम शामिल है।
वहीं कांग्रेस की हालत भी इस बार केदारनाथ में प्रत्याशी चयन को लेकर टाइट है। पार्टी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को ऑब्जर्वर बनाकर केदारनाथ भेजा है और सर्वे के आधार पर सभावित दावेदारों के नाम मांगे हैं।
कांग्रेस की बात करें तो यहां से दावेदारों में पूर्व विधायक मनोज रावत, डॉ.हरक सिंह रावत, शीशपाल सिंह बिष्ट, कुंवर सिंह सजवाण जैसे नाम सामने आ रहे हैं।