Thursday, June 19, 2025
उत्तराखंड

खतरे में नैनीताल ! 1000 मकानों का होगा सर्वे

भूकंप के लिए संवेदनशील शहर नैनीताल के अब मकानों के सर्वे होगा. बिना प्लानिंग के तैयार मकानों को सर्वे में लिया गया है तो 1 हजार भवनों की जांच सीबीआरआई यानि सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्ट्यूट करेगा. इसके तहत शहर के घर भूकंप के लिए सुरक्षित हैं, इसकी जांच की जाएगी तो बचाव के साथ कैरिंग केपेसिटी की अध्‍ययन रिपोर्ट भी तैयार की जाएगी. भूवैज्ञानिकों की टीम ने खुद निरीक्षण कर मिट्टी की जांच की है तो कितने घर सुरक्षित हैं, इन पर अध्ययन किया जाने लगा है.

गौरतलब है कि पिछले 4 दशकों में खतरे के बावजूद भी सरोवर नगरी में चौतरफा निर्माण हुआ है. शहर के टिफिनटॉप, चाइना पिक, चार्टनलॉज, स्नोव्यू समेत कई इलाकों में भूस्खलन हुआ है तो अधिकांश इलाकों में नई दरारें भी संकट दिखा रही हैं. इन सबके बाद भी ना तो वाहनों के दबाव को कम किया गया है और ना ही निर्माण पर रोक लगी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *