कश्मीर में एलओसी के पास घुसपैठियों से लोहा लेते भारतीय सेना के जवान जसवीर सिंह शहीद हो गये हैं। नायक जसवीर सिंह गरंग नार के पास एलओसी की निगरानी कर रही एक एंबुश पार्टी का हिस्सा थे और उनकी घुसपैठ कर रहे दो आतंकवादियों से आमने सामने की मुठभेड़ हो गई। ये मुठभेड़ बीती 7 जुलाई की रात को हुई। घुसपैठ कर रहे दो आतंकवादियों में से एक को भारतीय सेना ने मार गिराया जबकि एक आतंकवादी वापस एलओसी की ओर भागने में कामयाब हो गया। 8 जुलाई को सेना ने एक आतंकवादी का शव बरामद कर लिया। साथ ही उसके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किया गया। इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के जवान नायक जसवीर सिंह को कई गोलियां लग गईं। उन्हें तत्काल सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। 38 वर्षीय शहीद नायक जसवीर सिंह आरएस पुरा जम्मू-कश्मीर के ही रहने वाले हैं। वो अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गये हैं। आज जम्मू-कश्मीर के चिनार वॉर मेमोरियल में शहीद जसवीर सिंह को सेना श्रद्धांजलि अर्पित की। भारत के सच्चे सपूत को उनके परिजनों ने नम आंखों से विदाई दी।