Friday, January 17, 2025
उत्तराखंड

फिर लटक गये निकाय चुनाव, अब पूरी संभावना कि अगले साल होंगे

उत्तराखंड में नगर निकायों के चुनाव अब अगले साल ही होंगे। जी हां राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नगर निकायों की निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज करने को लेकर जिलाधिकारियों को भेजे गए पत्र से तो यही संकेत मिल रहे हैं।
क्योंकि निर्वाचन आयोग ऐसे युवा मतदाताओं को वोटिंग का मौका देना चाहता है जिनकी उम्र 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष हो रही है।
लिहाजा ऐसे युवा मतदाताओं के लिये निर्वाचन आयोग ने आठ, नौ और 10 दिसंबर को निर्धारित प्रपत्र भरने की व्यवस्था कर दी है। आयोग के मुताबिक ये प्रक्रिया 15 दिसंबर तक पूर्ण करा ली जाएगी। फिर ये नाम निकायों की मतदाता सूची में दर्ज किए जाएंगे।
शासन ने पूर्व में निकाय चुनाव को लेकर चल रहे मामले में हाईकोर्ट में शपथ पत्र दिया था कि निकाय चुनाव 25 दिसंबर तक करा लिए जाएंगे, लेकिन जैसी परिस्थितियां हैं, उनमें ये संभव नहीं लग रहा। निकायों का अध्यादेश अभी राजभवन में लटका हुआ है तो वहीं आरक्षण नियमावली को भी झंडी मिलनी है। फिर आरक्षण का निर्धारण होना है, जिसमें कम से एक सप्ताह से अधिक समय लगना तय है। ऐसे में साफ है कि निकाय चुनाव आगे खिसकने तय हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *