मलित बस्ती के लोगों को नगर निगम कूच, कांग्रेस की अगुवाई में निकाला मार्च
देहरादून में 500 से अधिक घरों को नगर निगम अवैध घोषित कर चुका है। मलित बस्तियों में मौजूद इन परिवार वालों को नोटिस थाम दिये गये हैं। आज मलिन बस्तियों के यही लोग बड़ी संख्या में नगर निगम कूच को निकले। कांग्रेस भवन में एकत्र हुये मलिन बस्तियों के लोगों को आरोप है कि सरकार ने पहले कहा था कि मलिन बस्तियों के लोगों को मालिकाना हक दिया जाएगा मगर अब सरकार उन्हें बेघर करना चाहती है। लेकिन नगर निगम कूच में जुटे अधिकांश लोग ऐसे मिले जिन्हें नोटिस मिला ही नहीं है मगर भविष्य के खतरे को देखते हुये ये लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।