बॉलीवुड में मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा, एसटीएफ उत्तराखण्ड और साइबर पुलिस को बड़ी सफलता
देहरादून- उत्तराखण्ड एसटीएफ और साइबर पुलिस ने बॉलीवुड में मनी लॉन्ड्रिंग के एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है। इस संबंध में एसटीएफ और साइबर पुलिस की संयुक्त कार्यवाई में भोपाल से एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार आरोपी बॉलीवुड में कथित प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर रहा था। ये पूरा मामला मनी लॉन्ड्रिंग और साइबर अपराध से जुड़ा हुआ है। जिसके तार कंबोडियो, सिंगापुर और हांगकांग से जुड़े हैं। बताया जा रहा है कि मनी लॉन्ड्रिंग के सहारे हिंदी और इंग्लिश मूवी की फंडिंग की जा रही थी। चौकाने वाली बात यह है कि अब तक मनी लॉन्ड्रिंग के जरिये करीब 100 करोड़ रूपये फिल्मों में लगाये जा चुके हैं। पुलिस को एक अरब से ज्यादा फिल्मों में पैसा लगने का सुराग मिला है। इस मामले में उत्तराखण्ड एसटीएफ ने आरोपी की गिरफ्तारी कर मामले की आगे की छानबीन शुरू कर दी है। आपको बता दें कि बॉलीवुड में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला कोई नया नहीं है। पहले भी ऐसे कई प्रकरण सामने आ चुके हैं। बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड का कनेक्शन भी किसी से छुपा नहीं है। ऐसे में बताया जा रहा है मनी लॉन्ड्रिंग के इस ताजा प्रकरण से पुलिस को बहुत कुछ हाथ लग सकता है।