पौधा में जमीन खरीद को लेकर पूर्व डीएम सोनिका पर मोहित डिमरी के आरोप
देहरादून के पौधा गांव में जमीन खरीद फरोख्त मामले में एक और खुलासा हुआ है। मूल निवास भू कानून संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी का आरोप है कि पौधा में उत्तराखंड के कई आईएएस, आईपीएस, पीसीएस अधिकारियों ने अपने और अपने परिवार वालों के नाम पर 250 वर्ग मीटर से अधिक जमीन अवैध रूप से खरीदी है।
मोहित डिमरी का दावा है कि इसमें एक नाम देहरादून की पूर्व जिलाधिकारी सोनिका का भी है, जिन्होंने अपने पति और देवर के नाम पर जमीन खरीदी है और जमीन की खरीदफारोख्त अवैध तरीके से की गई है।
मोहित डिमरी ने इस मामले में सरकार से जांच की मांग उठाई है, उनका कहना है कि जिन अधिकारियों पर भूकानून बनाने का जिम्मा है अगर वही अधिकारी उत्तराखंड में जमीनों की अवैध खरीद फरोख्त कर रहे हैं तो भला वो कानून कैसा बनाएंगे।