शहीद स्थल के बाहर आमरण अनशन पर बैठे मोहित डिमरी, पुलिस ने गेट पर ताला जड़ा
मूल निवास और भू कानून की मांग को लेकर देहरादून में शहीद स्मारक में आज जबर्दस्त टकराव की स्थिति बनी हुई है। एक ओर जहां मूल निवास-भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के अध्यक्ष मोहित डिमरी शहीद स्थल के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन ने शहीद स्थल के गेट पर ताला जड़कर आंदोलनकारियों को भीतर जाने की इजाजत नहीं दी है।
शहीद स्थल पर अनशन की इजाजत नहीं मिलने के बाद मोहित डिमरी ने अपने समर्थकों के साथ गेट के बाहर ही आमरण अनशन शुरू कर दिया।