प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कांग्रेस पर हमला, बोले कांग्रेस ने भारत में बनी कोरोना वैक्सीन को बदनाम किया
रूद्रपुर – विधानसभा चुनाव से पहले शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित किया। संबोधन के शुरू में ही मोदी ने कहा कि ऊधमसिंहनगर को मैं नमन करता हूं। यहां मिनी इंडिया की झलक दिखती है। सारा हिंदुस्तान यहां बसता है। उधमसिंहनगर की जनता को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा की आप में एक श्रेष्ठ भारत की जीवंत तस्वीर दिखती है। कहा कि आज चुनाव प्रचार का आखरी दिन है इसी के साथ मेरी आखरी रैली भी है लेकिन आप सभी को देखकर लगता ही नहीं कि आप मुझे सुनने आये हो, ऐसा लग रहा है कि आप पुष्कर सिंह धामी के शपत ग्रहण के लिए आये हो, आप सभी को देखकर लग रहा है कि डबल इंजन सरकार को पहले से ही मुहर लग चुकी है। पीएम मोदी ने जनता को यह भी कहा कि 14 फरवरी को कमल का बटन दबाएं।
पीएम मोदी ने कोरोना काल में केन्द्र सरकार के कार्यों की सरहाना करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने कोरोना के समय में मुफ्त राशन और कई अन्य योजनाओं की मदद जनता को दी है। इसके साथ ही विपक्ष यानी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होती तो भ्रष्टाचार होता। इसके साथ ही पुष्कर सिंह धामी ने उन लोगों के मुह भी बंद कर दिए जो कहते थे की पहाड़ों के दूर-सुदूर क्षेत्रों में वैक्सीन पहुंच ही नहीं सकती है। ये वहीं लोग हैं जो टीकाकरण के दौरान साल भर वैक्सीन को लगातार बदनाम करते रहे। पीएम ने विपक्ष पर जमकर वार किया कहा कि अगर कोरोना काल में कांग्रेस की सरकार होती तो पता नहीं प्रदेश का क्या होता। कांग्रेस ने अपने झूठे वादों से गरीबों को पलायन के लिए मजबूर किया है। कांग्रेस गरीबी हटाने के नाम पर गरीबों को हटाने में लगे रहते हैं। मोदी ने कहा, ये 10 साल उत्तराखंड के लिए महत्वपूर्ण है। पीएम ने कहा, आज उत्तराखंड में पर्यटन, रोजगार पटरी पर लौटने लगा है। पीएम ने यह भी कहा कि, नौजवानों के लिए यह 10 साल बहुत जरूरी हैं। मैं कभी माताओं-बहनों के कल्याण से पीछे नहीं हटूंगा। पीएम मोदी ने कहा, ऑल वेदर रोड का काम पूरा होने वाला है। यह सब भाजपा सरकार के कारण ही हो पाया है।