Tuesday, March 18, 2025
उत्तराखंड

उत्तराखंड में विधायकों को मिला मंत्री बनने का ऑफर! किसने कही तीन करोड़ में मंत्री बनाने की बात

रुद्रपुर के भाजपा विधायक शिव अरोरा 13 फरवरी को अपने सहयोगी अभिषेक मिश्रा के साथ किसी कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे। तभी अज्ञात नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को गृहमंत्री अमित शाह का पुत्र जय शाह बताया। कहा कि वह लंदन से अदाणी के बेटे की शादी से लौट रहा है। दोनों के बीच 14 मिनट 22 सेकेंड बात हुई। इस दौरान राजनीतिक विषयों पर चर्चा हुई।

 

दिल्ली की सियासत पर भी बात की। उसने पिता के बैठक में व्यस्त होने का हवाला दिया। बताया कि उत्तराखंड में तीन विधायकों को मंत्री बनाया जाना है, जिनमें उनका नाम भी शामिल है। मंत्री बनने के लिए तीन करोड़ रुपये पार्टी फंड में जमा करने होंगे। इस बीच विधायक को उस पर शक हो गया। विधायक के फोन पर रिकॉर्डिंग नहीं होती है, इसलिए उन्होंने लाउडस्पीकर ऑन कर सहयोगी अभिषेक के फोन से बातचीत रिकॉर्ड की। उसके बाद शाम तक पांच बार कॉल आई, लेकिन विधायक ने रिसीव नहीं की। विधायक की ओर से उनके सहयोगी अभिषेक ने रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

नैनीताल की भाजपा विधायक सरिता आर्या के पास भी 13 फरवरी को ही फोन आया। विधायक के जनसंपर्क अधिकारी चंद्रशेखर गरवाल ने तल्लीताल थाने में दी तहरीर में कहा कि फोन करने वाले ने खुद को जय शाह बताते हुए मंत्री बनाने का प्रलोभन दिया और तीन करोड़ रुपये की मांग की। बताया कि गृहमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष मणिपुर मामले में व्यस्त हैं, उत्तराखंड के मामले में निर्णय लेने की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है। 14 फरवरी की शाम गृहमंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ उनकी बैठक कराई जाएगी। विधायक सरिता ने जब राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से संपर्क किया तो उन्होंने इससे इन्कार कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *