Saturday, April 20, 2024
उत्तराखंडराज्यरुद्रप्रयाग

विधायक भरत चौधरी ने भूमि पूजन के साथ किया टनल निर्माण कार्य का शुभारम्भ

रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने रविवार को केदारनाथ हाईवे पर सुरंग निर्माण और अलकनंदा नदी पर 200 मीटर मोटर पुल निर्माण का भूमिपूजन किया। भूमिपूजन के साथ ही कार्य प्रारंभ किया गया। बता दें कि रुद्रप्रयाग में बनने वाली 900 मीटर सुरंग का दूसरी तरफ से भी निर्माण कार्य शुरू हो गया है।

इस अवसर पर विधायक भरत चौधरी ने बताया कि टनल एवं पुल के निर्माण से केदारनाथ और बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग आपस मे जुड़ेंगे। जिससे जनपद में विकाश होगा। यह जनपद के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। जानकारी के अनुसार 156 करोड़ की लागत से इस प्रोजेक्ट का निर्माण किया जाएगा। करीब ढाई साल में प्रोजेक्ट का निर्माण पूरा किया जाएगा। इस दौरान  विधायक भरत चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और सीएम धामी का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *