Monday, December 9, 2024
उत्तराखंड

नशे के खिलाफ विधायक अरविंद पांडे का शंखनांद, कल निकालेंगे पैदल मार्च

गदरपुर- भाजपा विधायक अरविंद पांडे ने नशे के विरूद्ध निर्णायक जंग छेड़ दी है। इस क्रम में विधायक 5 नंवबर को पैदल मार्च पर निकलेंगे। ये पद यात्रा सुबह 9.30 पर शुरू होगी और चक्की मोड़ से दिनेशपुर तक निकलेगी। जिसके माध्यम से नशे के खिलाफ जन जागरण का काम किया जाएगा। इस यात्रा में विधायक के साथ सर्व समाज के लोग शामिल होंगे।
विधायक अरविंद पांडे ने बताया कि अब वक्त आ गया है जब नशे के खिलाफ समाज को खड़ा होना होगा और हम इस लड़ाई को तब तक जारी रखेंगे जब तक क्षेत्र में नशे को जड़ से नहीं मिटा देते। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नशे का कारोबार बढ़ रहा है। युवा पीढ़ी नशे के दलदल में धंसती जा रही है। नशे की पूर्ति के लिये युवा हत्या लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हैरानी तो तब होती है जब पता चलता है कि नशे के कारोबार में कुछ सफेदपोश भी शामिल हैं। जिन्हें पुलिस बेनकाब नहीं कर पाई है। विधायक अरविंद पांडे ने कहा कि पिछले दिनों उन्होंने नशे के धंधे को लेकर एसएसपी उधमसिंह नगर को अवगत कराया था। बावजूद इसके अभी तक कोई कार्यवाई नहीं हुई है।
लिहाजा अब नशे के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। विधायक अरविंद पांडे ने क्षेत्रवासियों से इस पद यात्रा में शामिल होने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *