पूर्व शिक्षा मंत्री और गदरपुर से भाजपा विधायक अरविंद पांडे आज अंकिता भंडारी के परिजनों को ढांढस बंधाने पौड़ी पहुंचे। उन्होंने स्व.अंकिता भंडारी के पैतृक गांव डोभ श्रीकोट में परिजनों से मुलाकात की और अपनी संवेदना प्रकट की।
इस दौरान विधायक अरविंद पांडे ने अंकिता भंडारी के पिता और मां का दर्द बांटा और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने और न्याय दिलाने के लिये प्रतिबद्धता के साथ खड़ी है।
गौरतलब है कि 19 साल की अंकिता भंडारी श्रीकोट के पास ही स्थित वनंत्रा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी। आरोप है कि यहां पर पुलकित आर्य अंकिता भंडारी ने गलत काम करना चाहता था, जिसका अंकिता भंडारी ने विरोध किया था। इस वजह से पुलकित आर्य और वनंत्रा रिसॉर्ट के दो मैनेजरों सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता के साथ मिलकर अंकिता भंडारी की 18 सितंबर की रात को हत्या कर दी थी। उसका शव चीला नहर में फेंक दिया था। अंकिता भंडारी के तीनों हत्यारे इस समय पुलिस की गिरफ्त में है।