मंत्री सुबोध उनियाल का बयान वायरल, मंत्री के परिवार से भविष्य में नहीं करेगा कोई राजनीति
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के क्षेत्रवाद पर दिए बयान के बाद शुरू हुआ सियासी संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा. मंत्री प्रेमचंद के एक बयान से फैली यह आग अब बीजेपी के अन्य नेताओं को भी चपेट में ले रही है. पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट इसकी चपेट में आए सोशल मिडिया पर लोगों ने उनका खूब विरोध किया तो वहीं अब मंत्री सुबोध उनियाल का भी एक विडियों सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मंत्री कह रहे हैं कि उनियाल लोग बिहार से आए हैं और कई अन्य जातियां राजस्थान, मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों से उत्तराखंड में आई हैं।
विडियों.
हालांकि मंत्री का यह विडियों मेयर चुनाव के दौरान का है जब मंत्री सुबोध उनियाल ऋषिकेश मेयर प्रत्याशी शंभु पासवान के लिए प्रचार कर रहे थे. लेकिन यह विडियों वायरल होने के बाद मंत्री की इस पर प्रतिकिया सामने आई है. मंत्री जी ने साफ किया है कि अब उनके परिवार से भविष्य़ में कोई राजनीति नहीं करेगा… साथ ही मंत्री ने फिर से वायरल विडियों में कही गई बातों को दोहराया है कि उत्तराखंड में कोई राजस्थान से तो कोई मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों से आया है .
जातिवाद पर एक के बाद एक कई मंत्रीयों के बयान सामने आ रहे है. और बयान भी ऐसे जिससे जनता का गुस्सा कम होने की बजाया और भड़क रहा है. शायद यही वजह है कि प्रेमचंद के बयान से शुरु हुआ यह संग्राम थमने का ना नहीं ले रहा.