अपने स्टार प्रचारक का नाम ही भूल गये मंत्री, मंगलेश डंगवाल पर बयान वायरल
ऋषिकेश बीजेपी मेयर शम्भू पासवान के प्रचार में पहुंचे गायक मंगलेश डंगवाल को जान से मारने की धमकी मिली है। इसे लेकर मंगलेश डंगवाल ने बीते दिन अपनी आपबीती बताई और वो मंच पर रो पड़े।
अब इस मामले में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का एक बयान वायरल हो रहा है। दो दिन पहले मंगलेश डंगवाल के साथ मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मंच साझा कर भाजपा प्रत्याशी के लिये वोट मांग रहे थे लेकिन अब मंत्री उन्हीं गायक मंगलेश डंगवाल का नाम भूल गये।
मीडियो को दिये अपने एक बयान में प्रेमचंद अग्रवाल जब बार-बार मंगलेश डंगवाल का नाम गलत बोलते रहे तो मीडियो ने उन्हें टोका-
हालांकि बाद में मंत्री ने मंगलेश डंगवाल का नाम सुधारा मगर अब ये बयान सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हॉट सीट बन चुकी ऋषिकेश नगर निगम में मंत्री की ये कहकर लोग टांग खिंचाई कर रहे हैं कि आखिर मंत्री खुद मंगलेश डंगवाल को चुनावी प्रचार में लेकर आये और अब वो खुद उनका नाम भूल चुके हैं।